Indian News : बिलासपुर | बिलासपुर में हाईकोर्ट रोड स्थित छतौना मोड़ के पास चलती स्कूटी में आग लग गई। बताया जा रहा है कि हादसा के वक्त स्कूटी पर युवक और 2 बच्चे सवार थे। तीनों ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। वहीं गाड़ी धू-धूकर जलकर खाक हो गई है। छतौना मोड़ स्थित सुरजीत ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सामने TVS पेप स्कूटी में युवक और दो बच्चे सवार होकर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट के बाद स्कूटी से धुआं उठने लगा और फिर देखते ही देखते आग लग गई। स्कूटी के बीच में इंजन लगे होने के कारण उसमें सवार युवक और बच्चों को आग लगने की भनक तक नहीं लगी। पीछे से आ रहे कार सवार ने स्कूटी में आग लगने की जानकारी युवक को दी, तब आनन-फानन में उसने स्कूटी रोका।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जिसके बाद बच्चों को उतार कर वह खुद उतरकर स्कूटी को खड़ा किया, फिर दूर भाग कर देखता रहा। देखते ही देखते ही स्कूटी धू-धूकर जलने लगी। घटना की जानकारी मिलने पर चकरभाटा थाने की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्कूटी जलकर खाक हो गई थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि 2012 मॉडल की TVS पेप स्कूटी थी, जो अशोक कौशिक के नाम पर रजिस्टर्ड थी। घटना के समय स्कूटी को उनके रिश्तेदार चला रहे थे, जो मार्केट से घर लौट रहे थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना चकरभाटा थाना क्षेत्र की है।

Read More >>>> बाइक डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत…| Chhattisgarh

Leave a Reply

You cannot copy content of this page