Indian News : भोजपुर | बिहार के भोजपुर में देर रात 12 बजकर 45 मिनट पर 01410 होली स्पेशल ट्रेन के एसी M–9 (इकोनॉमी) कोच में आग लग गई। आग चलती ट्रेन में लगी। आनन-फानन में रेलवे ने ट्रेन को रुकवाया। तब तक आग ने कोच को चपेट में ले लिया था। ट्रेन के स्टेशन पर रुकते ही यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह ट्रेन दानापुर से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही थी। हादसा करीसाथ स्टेशन के पास हुआ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

दानापुर से यह ट्रेन मंगलवार रात 11:12 बजे चली थी। यह आरा होते हुए बक्सर, डीडीयू की ओर जा रही थी, तभी M–9 (इकोनॉमी) कोच से चिंगारी उठने लगी। कुछ ही देर में पूरे कोच में आग लग गई। गनीमत रही कि जिस कोच में आग लगी उसमें किसी भी यात्री का रिजर्वेशन नहीं था। कुछ लोकल यात्री ट्रेन में सवार थे। जिन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई। कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

Read More >>>> रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष का हुआ निधन, PM मोदी ने जताया शोक….

You cannot copy content of this page