Indian News : खरगोन। जिले के ऊन थाना क्षेत्र में एक जूते की दुकान में आग लग गई | इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए | इन सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार की एक महिला 70 प्रतिशत तक जल गई। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे इंदौर रैफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक, घटना रात करीब 10 बजे की है। महिला ने जूते की दुकान में पूजा की और फिर काम करना शुरू कर दिया | कुछ देर बाद दुकान से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं।
कुछ ही देर में आग फैल गई। आग की लपटें बढ़ती देख आसपास के लोग दौड़े और आग बुझाने में जुट गए | आग में 35 वर्षीय कन्हैया मिश्रीलाल, 30 वर्षीय पुष्पा, उनकी पांच वर्षीय बेटी वेदांशी और सात वर्षीय बेटा वेदांश घायल हो गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पुष्पाबाई को इंदौर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है।