Indian News : गरियाबंद | गरियाबंद जिले में 20 से ज्यादा खेतों में आग लग गई है। जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि बुलाने के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची। इस वजह से किसान खुद ही आग बुझाने में लगे हैं। 7 से घंटे बीत जाने के बाद भी आप पर काबू नहीं पाया जा सका है। यह पूरा मामला राजिम के ग्राम परसदा जोशी का है। यहां कई किसानों ने अपने खेतों में धान लगाया गया है।

कहा जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर को अचानक मौसम बदला था । जिसके चलते 33 केवी बिजली लाइन का तार टूट कर खेत पर रखे पराली पर गिर गया । इसके बाद ही आग लगी है। किसानों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। बताया गया है कि आग 11 एकड़ से ज्यादा इलाके में फैल गई है। आग लगने से करीब 2 एकड़ की खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है। जबकि खेतों पर पड़े पराली जल गए हैं। पराली की वजह से आग बढ़ते जा रही है। इसलिए किसान खुद ही लगातार प्रयास कर रहे हैं कि आग को किसी तरह से काबू में किया जाए ।

मगर रात 10 बजे तक ऐसा नहीं हो सका था। पीड़ित किसान मनोज साहू बताया कि मेरा आधा एकड़ फसल जल चुका है। बगल वाले किसान की फसल भी जल गई है। पैरे रखे थे, वह भी जल गए। हमने राजिम नगर पंचायत में फोन किया था। आदमी भी भेजा था। मगर उन्होंने कह दिया कि आप लोगों का अप्रोच है क्या, अभी गाड़ी नहीं आ सकेगी। हम 2 बजे से लगे हुए हैं, पर अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page