Indian News : अनाकापल्ले | आंध्र प्रदेश में अनाकापल्ले जिले की एक फार्मा कंपनी में बुधवार दोपहर करीब 2.15 बजे आग लग गई । देर रात प्रशासन ने 17 लोगों की मौत की पुष्टि की। 36 लोग जख्मी हैं । सभी को जिले के एनटीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना अच्युतापुरम SEZ स्थित फार्मा कंपनी एस्किएंटिया के प्लांट में हुई । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले कंपनी के रिएक्टर के पास आग दिखी, फिर तेज धमाका हुआ । इससे बिल्डिंग के पहले फ्लोर का स्लैब ढह गया ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
लोगों ने कहा कि घायलों की संख्या ज्यादा हो सकती है, क्योंकि फैक्ट्री में 381 से ज्यादा कर्मचारी दो शिफ्ट में काम करते हैं । घटना के समय ज्यादातर कर्मचारी लंच पर गए थे । अधिकारियों ने बताया कि सॉल्वेंट ऑयल पहली मंजिल से दूसरी मंजिल पर पंप किया जा रहा था, तभी लीकेज हुआ और आग लग गई । इससे 500 किलोलीटर के कैपेसिटर रिएक्टर में ब्लास्ट हुआ । CM चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि घटना की हाई लेवल जांच की जाएगी । अगर फैक्ट्री मैनेजमेंट की लापरवाही सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
Read More>>केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से की मुलाकात….
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153