Indian News : नोएडा | नोएडा के सेक्टर-26 स्थित एक अनाथालय में आग लग गई। ये आग सी-21 इमारत के बेसमैंट में लगी। जिसे अनाथालय वालों ने स्टोर रूम बना रखा था। आग करीब रात 2 बजकर 21 मिनट पर लगी। जिस समय आग लगी अनाथालय में 16 बच्चे और 3 केयरटेकर मौजूद थे। बच्चों की उम्र महज 4 से 12 साल है। दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर दमकल की दो गाड़ी पहुंची। उन्होंने बिना रुके पहले बच्चों और केयरटेकर को बाहर निकला इसके बाद करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गौतमबुद्ध नगर सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि ये आग रामकृष्ण विवेका नंद मिशन ट्रस्ट के अनाथालय में लगी थी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

हम यहां दो गाड़ियों के साथ पहुंचे। आग जी+1 बिल्डिंग के निचले तल के स्टोर में लगी थी। हमारी टीम ने यहां पहुंचकर आग की स्थिति की जानकारी ली। हमें बताया गया कि बिल्डिंग में 19 लोग हैं। हमने सबसे पहले उन्हें बाहर निकाला। सीएफओ ने बताया कि 16 बच्चे चार साल से 12 साल उम्र के थे। सभी बच्चे सुरक्षित बाहर निकाले गए। इनके अलावा तीन केयरटेकर को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। कोई जन हानि नहीं हुई है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आग कीर वजह शॉट सर्किट हो सकती है। फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। ग़नीमत रही कि आग ऊपरी तल पर पहुंचने से पहले ही सभी को बाहर निकाल लिया गया और आग को आगे बढ़ने से पहले ही रोक दिया गया।

Read More >>>> PM मोदी थोड़ी देर में पहुंचेंगे सहारनपुर, 3 राज्यों के CM रहेंगे मौजूद….| Uttar Pradesh

You cannot copy content of this page