Indian News : भोपाल | भोपाल के कोलार रोड स्थित प्रियंका नगर में मंगलवार रात एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई | आग लगने से यहां रात भर बिजली गुल रही | तेज गर्मी में बिजली गुल होने से हजारों लोगों की परेशानी बढ़ गई |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बैरागढ़ चिचली जोन के एई राजेश मिश्रा ने बताया, प्रियंका नगर में ट्रांसफार्मर में डिस्ट्रीब्यूशन लाइन के बॉक्स में आग लगी | गर्मी की वजह से अर्थिंग कमजोर हो गई थी |




Read More>>>Burhanpur : SDM और निगम आयुक्त ने मॉल का निरीक्षण किया |

रोज पानी डलवाते हैं, लेकिन तेज गर्मी होने से पानी सूख गया था | तेज गर्मी की वजह से भी लोगों के सामने मुश्किलें बढ़ गई | लोग पूरी रात परेशान होते रहे | बिजली नहीं होने से पानी व्यवस्था भी प्रभावित हुई ओवरलोड और अर्थिंग की समस्या के कारण ट्रांसफार्मर में आग लग गई |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page