Indian News : भोपाल । भोपाल के बकानिया डिपो स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के डीजल टैंक में अचानक आग लग गई। इस हादसे में 7 कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालात गंभीर है।
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि चर्चा है रिफलिंग करते समय शार्ट सर्किट से आग लगी है। बता दें कि शाम करीब 7 बजे अचानक हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के डीजल टैंक में आग लग गई। घटना की सूचना के बाद तुरंत मौके पर गांधी नगर और बैरागढ़ से दमकल की गाड़ियां और पुलिस पहुंच गई।
घायलों को तुरंत चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना में 7 कर्मचारी घायल हो गए। इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनको आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। घायलों में सलमान, शानू, विनोद, राजा मियां, शिरक, छोटेलाल, अंतराम शामिल है।