Indian News : सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ का विरोध 13 राज्यों तक पहुंच गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने यूपी, तेलंगाना और बिहार में 12 ट्रेनों में आग लगा दी। रेलवे स्टेशनों और बसों में तोड़फोड़ की गई। रेल नेटवर्क ( rail network) को निशाना बनाए जाने पर रेलवे ने 200 ट्रेनें कैंसल कर दीं। प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर बिहार और यूपी में है।
नालन्दा( nalanda) के इस्लामपुर रेलवे स्टेशन ( railway station) मगध एक्सप्रेस की 4 बोगी फूंकी।पथराव भी किया गया। स्टेशन के आसपास भारी तादाद में पुलिस तैनात। आरा में कुल्हड़िया स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को जला दिया।प्रदर्शनकारियों ने पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी।पटना-पंडित दिन दयाल उपाध्याय मेन लाइन पर आगजनी कर परिचालन बाधित कर दिया।
रेलवे को 164 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी