Indian News : नोएडा | नोएडा थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के घर पर हुए हमले के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी शरद कांत ने बताया कि सर्फाबाद गांव में रहने वाले भाजपा नेता घनश्याम यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर पर 19 जुलाई को कुछ लोगों ने धावा बोलकर मारपीट की तथा हवा में गोलियां चलाई थीं। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने रोहतास, अनु तथा कपिल को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि विजेंद्र नामक एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।