Indian News : ग्वालियर। दिल्ली से ग्वालियर आई महिला के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। तीनों युवकों ने महिला को गेस्ट हाउस ले जाकर इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि तीनों युवकों में से एक युवक की महिला से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के सेवा नगर स्थित बालाजी गेस्ट हाउस की है। यहां पीड़ित महिला खाना बनाने का काम करती है। युवकों ने उसे अच्छा काम दिलाने के बहाने ग्वालियर बुलाया था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल दिल्ली के नारायणा गांव निवासी महिला घरों में खाना बनाने का काम करती है। ग्वालियर निवासी लाला अग्रवाल से उसकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। लाला की महिला से बातचीत होने लगी। लाला ने उससे कहा दिल्ली में उसे मेहनत ज्यादा करना पड़ती है और उतना पैसा नहीं मिलता होगा। ग्वालियर में यहां उसके कई संपर्क हैं। अगर ग्वालियर आए तो उसे अच्छी नौकरी लगवा देगा और अच्छा पैसा भी मिलेगा। इसके साथ ही उतनी मेहनत भी नहीं करना पड़ेगी।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पीड़िता की लाला (एक युवक) से सोशल मीडिया पर दोस्ती हो गई थी। इसलिए वह उसे मददगार समझ बैठी। उसकी बातों पर भरोसा कर वह दिल्ली से बस पकड़ कर ग्वालियर आ गई। बस अड्डे पर लाला अग्रवाल पहुंच गया। उसे बालाजी गेस्ट हाउस ले आया। वहां ठहरा दिया। उस वक्त लाला पीने का पानी लेने का हवाला देकर चला गया। सुबह दोस्त अभिषेक और हिमांशु के साथ वापस आया और तीनों उसके कमरे में आ गए।
जब महिला ने लाला के साथ अनजान दो युवकों को कमरे में आता देख उसने विरोध किया। उसकी बात को तीनों ने अनसुना किया उसकी मारापीट कर उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता ने बताया की वह इस शहर में अनजान थी। वारदात से घबरा गई। फिर बाद में वो हिम्मत करके पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।