Indian News : बलरामपुर | जिले के वाड्रफनगर वन परीक्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों के आतंक से लोग डरे और सहमे हुए हैं। वही कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सम्बंधित क्षेत्र के 3 प्रायमरी व 2 मीडिल स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया है | जिले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में इन दिनों सप्ताहभर से तीन हाथियों के दल ने दस्तक दी है और ग्रामीण क्षेत्रो में गजराज जमकर उत्पात मचा रहे है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

हाथियों के दल क्षेत्र में गेहूं, आलू की फसल को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ घरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथियों के दल ने अब तक तीन घरों को तोड़ दिया है वहीं घर में रखे अनाज को भी चट कर गए हैं।वही कलेक्टर के निर्देश के बाद ककनेशा, धनजरा, बेतरीपारा के स्कूलों को 2 दिनों तक बंद रखने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है | बता दे कि इस दौरान ककनेशा के मीडिल व प्रायमरी स्कूल,धनजरा के मीडिल व प्रायमरी स्कूल,बेतरीपारा के प्रायमरी स्कूल को बंद किया गया है |

Read More >>>> Sukma : मुखबीरी के आरोप में नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की Hatया।

You cannot copy content of this page