Indian News : बुरहानपुर | बुरहानपुर जिले के बाढ़ पीड़ितों ने मुआवजा राशि नहीं मिलने पर आगामी विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने प्रशासन पर किसी प्रकार की सहायता नहीं पहुंचाने का भी आरोप लगाया है ।
बुरहानपुर में ताप्ती नदी में आई बाढ़ के कारण किसानों की खड़ी फसले स्वाहा हो गई, वहीं कई मकानें ढह गए और मकान में रखें जरूरी सामान पानी में बह गए। इन सबके बावजूद जिला प्रशासन ने किसी प्रकार की सुध ली और न ही अबतक सहायता दिलाई, जिसके कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। खेराती बाजार व खाटू घाट के बाढ़ प्रभावितों ने सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की है। साथ ही, जल्द मुआवजा नहीं मिलने पर विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।