Indian news : जब घर पर कोई इवेंट (event)या फिर कोई और ओकेजन होता है तो आमतौर पर स्पेशल (Special) दिखने के लिए लोग ब्यूटी पार्लर जाकर फेशियल करा आते हैं। और गर्ल्स एंड लेडिज फेशियल ( ladies facial)कराने के लिए पार्लर (parlor) जाना ही प्रिफर करती हैं लेकिन फेशियल कराने से आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो (instant glow)आता है लेकिन फेशियल से लम्बे टाइम तक चेहरे पर निखार नहीं रहता। ऐसे में आप पार्लर जाने की बजाय घर में ही स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हुए कुछ स्टेप्स लेने से चेहरे पर हमेशा ग्लो बनाए रख सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ स्टेप्स के बारे में
फेशियल हेयर को करें रिमूव
ये तो आप भी जानते होंगे कि आपके चेहरे पर कोई भी मेकअप ज्यादा टाइम तक स्टे नहीं कर सकता, अगर आपके चेहरे पर फेशियल हेयर रहेंगे। ऐसे में आपको फेशियल हेयर जरूर रिमूव करने चाहिए। इसके लिए आप होममेड माइल्ड वैक्स या फिर हेयर रिमूव करने की डिवाइस से हेयर रिमूव कर सकते हैं।
टैनिंग को करें दूर
धूप और पॉल्यूशन की वजह से आपका स्किन टोन काफी डल हो जाता है। आपकी स्किन डार्क होने लगती है. ऐसे में टैनिंग को रिमूव करके नेचुरल स्किन टोन बनाए रखने के लिए आपको टैनिंग दूर करने के लिए होममेड फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। टैनिंग हटाने के लिए आइसिंग शुगर, बेकिंग सोडा, एलोवेरा जेल और नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे के टैनिंग वाले हिस्से पर लगाएं। इससे टैनिंग कुछ दिनों में चली जाएगी।
इंस्टेंट ग्लो के लिए फेसपैक
आपको अगर किसी पार्टी में जाना है, तो इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए आपको चेहरे पर ब्लीच की बजाय होममेड फेस मास्क लगाने चाहिए। इसके लिए चावल के आटे में शहद, टी ट्री ऑयल, ग्लिसरीन और रोज वाटर डालकर फेसपैक बना लें। इन सब सामग्रियों को एक साथ मिलाकर आधे घंटे तक चेहरे पर लगे रहने दें और फिर सादे पानी से धो लें। आप इंस्टेंट ग्लो मिलेगा।
अपनी स्किन को करें हाइड्रेट
बॉडी की तरह स्किन को भी हाइड्रेट करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आपको फेस पैक सूख जाने के बाद स्किन पर एलोवेरा जेल लगाना है। इससे आपकी स्किन ड्राय नहीं लगेगी. आप एलोवेरा जेल में ग्लिसरीन की कुछ ड्रॉप्स भी डाल सकते हैं।
Disclaimer – यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त की गई है और केवल जानकारी के रूप में दी गई है। ग्राहक को कार खरीदने से पहले हमेशा कीमत, वाहन की स्थिति और कागज की जांच करनी चाहिए। Indiannews.live कभी भी किसी को कार खरीदने की सलाह नहीं देता है।