Indian News : जबलपुर। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत लगातार खाद्य सुरक्षा प्रशासन जबलपुर द्वारा कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ कई प्रतिष्ठानों पर दबिश दी। सबसे लांबा जी नमकीन एंड स्वीट्स के यहां कच्चा माल एवं तैयार उत्पाद से आठ नमूने जांच के लिए लेकर भोपाल भेजे गए है। वहीं मौके पर मिला खराब तेल भी नष्ट किया गया। इसके आलावा खाद्य विभाग ने 2000 का स्पॉट जुर्माना भी लगाया। टीम के द्वारा ओमप्रकाश बेकरी का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान दस्तावेजों की जांच की गई एवं साफ सफाई हेतु सुधार नोटिस भी दिया गया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

साथ ही वनस्पति एवं अन्य बेकरी प्रोडक्ट्स के लीगल नमूने लेकर संयुक्त दल ने नगर निगम की टीम द्वारा 12000 का स्पॉट फाइन भी संस्थान पर लगाया। इसके अलावा मानस भवन राइट टाउन के सामने बर्गर सिंह का औचक निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच की गई। मौके पर उपयोग हो रहे फ्राइंग पेन से तेल एवं बर्गर के नमूने लिए गए l सभी नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, माधुरी मिश्रा एवं सारिका दीक्षित साथ ही नगर निगम से मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक रितेश मसोड्डकर स्वच्छता निरीक्षक अमन चतुर्वेदी, अनिता पांडे एवं टी राजू उपस्थित रहे।

Read More >>>> Raipur : Charan Das Mahant ने साय सरकार को बताया रिमोट कंट्रोल की सरकार।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page