Indian News : उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी द्वारा इस विधानसभा से लगातार एक ही व्यक्ति कुलदीप जुनेजा को प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेस को आड़ेहाथ लेते हुए तंज कसा है। श्री मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक चुनने हेतु एक मात्र व्यक्ति विशेष को ही महत्व देती आई है। कांग्रेस पार्टी ने सिंधी एवं उत्कल समाज बाहुल्य इस क्षेत्र में उत्कल समाज के योग्य उम्मीदवारों को प्रतिनिधित्व देने से हमेशा रोका है।
जबकि भाजपा ने लगातार पिछले तीन विधानसभा के चुनावों में सिंधी समाज के अलग-अलग व्यक्तियों को अपना उम्मीदवार बनाकर यह साफ कर दिया है कि वह सिंधी समाज की हिमायती है और सिंधी समाज का इस क्षेत्र में विशेष महत्व है। इस बार भाजपा ने उत्कल समाज के व्यक्ति होने के नाते मुझे यानि पुरंदर मिश्रा को उम्मीदवार बनाकर बता दिया है कि भाजपा किसी व्यक्ति विशेष को लेकर राजनीति नहीं करती। जबकि कांग्रेस लगातार कुलदीप जुनेजा को ही चुनाव में उतारते रही है, इससे कांग्रेस पार्टी के अन्य योग्य दावेदार ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
Read More>>>>Congress के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने अपने बयान में 75 पार का किया दावा
उन्होंने आगे कहा कि स्कूटी चलाने और चौक में बैठकर नमस्ते करने मात्र से क्षेत्र का विकास नहीं हो जाता बल्कि जनप्रतिनिधि को खुद जनता के बीच जाना होता है। जनता का दुख-दर्द समझना पड़ता है। बताते चलें कि उत्तर विधानसभा की जनता से पुरंदर मिश्रा का सीधा जुड़ाव है, इसीलिए वे लगातार इस क्षेत्र में अपने प्रचार-प्रसार को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस से काफी आगे चल रहे हैं। इस बीच उन्हें सभी समाज के लोगों का व्यापक समर्थन भी मिल रहा है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153