Indian News : पांढुर्णा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए छिंदवाड़ा एक निर्वाचित क्षेत्र नहीं बल्कि मेरी जिंदगी है। पूर्व सीएम ने कहा कि छिंदवाड़ा/पांढुर्णा के विकास और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए अपनी जवानी सर्पित कर दी। बीते 44 सालों से आप ने मुझे वोट नहीं बल्कि अपना प्यार और विश्वास दिया है और यही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। दरअसल, मंगलवार को पूर्व सीएम कमलनाथ पांढुर्णा जिले के तिगांव पहुंचे। जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 40 साल पहले मुझे पांढुर्णा से संतरा किसानों के रेलवे रेक के लिए फोन आते थे। पांढुर्णा का संतरा रेक से पहुंचने में दिल्ली में लगा रहता था।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

कमलनाथ ने कहा कि सड़कें, जलाशय, स्कूल, कॉलेज और मेडिकल की मांग को मैंने आप से ही मिले प्यार और आशीर्वाद से पूरा किया। अभी बहुत कुछ करना बाकी है। काम कोई भी नहीं रूकेगा और समय से पूरे होंगे, इसकी गारंटी मैं लेता हूं। भाजपा के लोग आकर आप लोगों को तरह-तरह से बहकाएंगे, दबाव भी बनायें और हो सकता है कि विभिन्न तरह के प्रलोभन भी देंगे, लेकिन इन सबसे बचकर रहना। कमलनाथ ने कहा कि इन प्रलोभवनों से बचकर अपने उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए ही आप लोगों को 19 अप्रैल को पंजे का बटन दबाना है। उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों को नकुलनाथ को चुनना है, उन्हें वोट देंगे यानि मुझे भी चुनेंगे, मैं लोगों से अलग नहीं हूं और कभी होऊंगा भी नहीं।

Read More >>>> AAP को लगा बड़ा झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने थामा BJP का दामन…| Chhattisgarh

You cannot copy content of this page