Indian News : बेलारूस के विदेश मंत्री व्लादिमीर मेकी का 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया. मेकी सोमवार को रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मिलने वाले थे. उनके निधन से बेलारूस में शोक की लहर दौड़ गई है. मेकी ने 2012 से अपना पद संभाला था. बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने मेकी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की.
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किया कि बेलारूस के विदेश मंत्रालय के प्रमुख व्लादिमीर मेकी की मौत की ख़बर से हम स्तब्ध हैं.
वहीं, बेलारूस के निर्वासित विपक्षी नेता स्वेतलाना सिखानसकाया ने मेकी के निधन पर टिप्पणी करते हुए मेकी को बेलारूसी लोगों को गद्दार कहा था. स्वेतलाना ने कहा कि 2020 में मेकी ने बेलारूसी लोगों को धोखा दिया और अत्याचार का समर्थन किया. बेलारूस के लोग उन्हें इसी तरह से याद रखेंगे.