Indian News : पिथौरा। वन विभाग ने बुधवार को मुखबिर की सूचना के बाद ग्राम जांघोरा स्थित एक फॉर्म हाउस में छापामार कर खैर के 9 लट्टे जब्त कर फॉर्म हाउस मालिक पर कार्रवाई की है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पान मसाला कत्था बनाने में उपयोग होने वाली खैर की लकड़ी के तस्करों के यहां सर्च वारंट जारी कर दबिश दी। ग्राम जांघोरा बरतुंगा के बीच स्थित एक फॉर्म हाउस में वन विभाग को खैर की लकड़ी का स्टॉक रखने की सूचना मिली थी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इसके बाद स्थानीय प्रभारी रेंजर मोतीलाल साहू के नेतृत्व में उक्त फॉर्म हाउस में दबिश देकर जांच की गई। जांच में 9 नग खैर के लट्टे एवं करीब एक क्विंटल खैर की जलाऊ लकड़ी जब्त कर भरतीय वन अधिनियम के तहत फॉर्म हाउस संचालक पीयूष अग्रवाल के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। ज्ञात हो कि क्षेत्र में लगातार खैर लकड़ी की तस्करी होने की खबर प्रकाशित की जाती रही है। इस कार्य में क्षेत्र के कुछ धनाढ्य व्यवसायी जुटे हुए थे। वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई क्षेत्र के जंगलों से खैर लकड़ी के पेड़ों को बचाने की दिशा में एक गंभीर प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

Read More >>>> महिला ने पति के खिलाफ कराई FIR दर्ज, मामला जान हैरान रह जाएगे आप….

You cannot copy content of this page