Indian News : कवर्धा । कवर्धा जिले की खुबसूरती यहां के जंगल और वहां रहने वाले वन्य प्राणियों से होती है. लेकिन वनांचल क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण अपने फायदा के लिए वन भूमि को कब्जा कर खेती करने के लिए वनों की अवैध कटाई करते हैं. इससे वनों का नुक़सान तो होता ही है इसके साथ-साथ वन्य प्राणियों पर भी खतरा बना रहता है.

इंशानों के जंगलों में बढ़ते चले कदमी के चलते जंगली जानवर भोजन और पानी की तलाश में कभी भटक कर रहवासी इलाकों तक पहुंच जाते है. इससे उनके जान पर बन आती है. इन्हें सब को रोकने वन विभाग कारवाई तो करती ही है. वन मंडल अधिकारी चुड़ामडि सिंह ने बताया की “जिलेभर में वन सिमा सुरक्षा सप्ताह के तहत अवैध निर्माण और कब्जे को खाली कराने की कारवाई की जा रही है. जिलेभर में यह कारवाई कि जा रही है.

आज ही खारा रेंज में कारवाई किया गया है. जहां से भी अवैध कब्जा की सूचना मिली रही है. वन विभाग की टीम मौके पर जाकर कब्जा खाली करा रही है यहां कारवाई लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई की शुरुवात रेंगाखार जंगल से किया गया है. गुरुवार को वन विभाग की टीम ने खारा रेंज के वन भूमि पर बने अवैध बिल्डिंग पर कारवाई कर बुलडोजर चलवाकर जमींदोज किया।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page