Indian News : मैनपुर । उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व वन विभाग के टीम द्वारा छत्तीसगढ़ ओडिशा सीमा पर बसे ग्राम गम्हरीगुडा में दबिश देकर बड़ी कार्रवाई करते हुए कीमती सागौन लकड़ी के चिरान, पल्ला और फर्नीचर लगभग 08 लाख रूपये के जब्त किया गया । उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य वन संरक्षक वन्य प्राणी रायपुर जे.आर नायक के मार्गदर्शन से में उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद के उपनिदेशक वरूण जैन एंव वनमंडलाधिकारी खरियार ओडिसा एस के त्रिपाठी के नेतृत्व में वन विभाग के टीम ने सीमा से लगे गांव में दबिश देकर बड़ी कार्रवाई करने में सफलता प्राप्त की है।

मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की टाईगर रिजर्व वन परिक्षेत्र से सागौन वृक्ष की अवैध कटाई कर गम्हरीगुडा में परिवहन कर बड़ पैमाने पर चिरान रखा है। इसके बाद वन विभाग के टीम ने गम्हरीगुडा के 12 घरो में दबिश दिया और पटेल मेहर के घर तलाशी लिया गया एंव आरोपी को गिरफ्तार किया गया । उनके कथन अनुसार सभी वनोपज सागौन उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद का होना पाया गया । प्रदीप मेहर, दिलीप मेहर, खगेश्वर पटेल, कुबेर मेहर, कुंवर मेहर, हजारी मेहर एंव अन्य 06 व्यक्ति कुल 12 आरोपी अपने अपने घर से फरार हो गए, परन्तु सभी के घर सर्च वारंट कर तामिल कर तलाशी लिया गया। तलाशी में जब्त वनोपज को चार पिकअप एंव दो टैक्टर के माध्यम से परिवहन कर डिपो लाया गया।

सागौन के चिरान एंव सेमी. फिनिश्ड टिम्बर ( दिवान, पलंग, फर्नीचर, शोभा, डेसिंग, टी. टेबल, सागौन के लठ्ठा, पल्ला, चिरान) और फर्नीचर बनाने की मशीन जब्त किया गया जिनका अनुमानित मुल्य 08 लाख के आसपास है। इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी सीनापाली मुरारी पांडा, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के सहायक संचालक गोपाल कश्यप, रेंजर इदागांव चन्द्रबली ध्रुव , शिवराज साहू, गुंजा ध्रुव, चुरामन, विरेन्द्र कुमार ध्रुव, कविन्द्र मिश्रा, भुपेन्द्र भेडिया, लोखुलाल, जानकी, पुनित, रिंकु का विशेष योगदान रहा ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page