Indian News : पंजाब की पटियाला अर्बन सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की हार हुई है। आम आदमी पार्टी के अजितपाल सिंह कोहली ने अमरिंदर सिंह को 13 हजार वोटों से मात दी है, चुनाव से पहले ही अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ अपनी पार्टी बनाई थी।

गोवा में सीए प्रमोद सावंत और पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर पीछे चल रहे हैं।

इधर उत्तराखंड की लालकुआं विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत करीब 10 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। इनके अलावा भीमताल, नैनीताल और हलद्वानी पर बीजेपी आगे चल रही है।




पंजाब में सीएम उम्मीदवार चरणजी​त सिंह चन्नी पीछे चल रहे हैं, नवजोत सिंह सिद्धू, सुखबीर सिंह बादल भी पीछे चल रहे हैं।

वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी का तूफान चला है, जहां पार्टी 90 सीटों तक पहुंच रही है।

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ऐसी पार्टी बन रही है, जो लगातार दूसरी बार बहुमत के दम पर सत्ती में आ रही है। उत्तराखंड, गोवा में भी बीजेपी सरकार को रिपीट कर रही है। मणिपुर में भी भाजपा बढ़त बनाए हुए है।

You cannot copy content of this page