Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है । बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है । लेकिन सत्र के पहले ही दिन से विपक्ष धान, किसान सहित अन्य मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए नजर आई । सदन में विपक्ष के इस रवैये को देखते हुए ये बात तो तय है कि बजट सत्र हंगामेदार होगा ।
Read More>>>मंत्री OP चौधरी के बयान पर ‘कांग्रेस’ का पलटवार…| Chhattisgarh
सदन के पहले ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयाश किया। साथ ही भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा । भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले समय भी राज्यपाल का अभिभाषण हुआ था। लेकिन इसमें बहुत सारे विषयों का उल्लेख नहीं था । आपत्तिजनक बात है, राजिम पुन्नी मेला राजपत्र में प्रकाशित है लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण में बदले नाम का जिक्र किया गया ।
उन्होंने विष्णुदेव सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी की बात करते हैं, लेकिन ना किसानों को पैसा दिया, ना तो महतारी वंदन के तहत पैसा मिला । जबकि पिछले सत्र में महतारी वंदन योजना की बात बढ़ चढ़कर की गई, लेकिन अब तक लागू नहीं हुआ । राज्यपाल के अभिभाषण में भी महतारी वंदन योजना का जिक्र किया गया, लेकिन अब तक एक भी महिला को लाभ नहीं मिला है ।
भूपेश बघेल का विष्णुदेव सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये सरकार सिर्फ होर्डिंग में है । धान का 3100 नहीं दे रहे, किसान दर कर भटक रहे हैं । राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चैथी किस्त सरकार में नहीं दी है । वहीं, योजनाओं क नाम बदलने को लेकर उन्होंने कहा कि इस सरकार का काम ही यही है, योजनाओं का नाम बदल दिया जाता है । कांग्रेस सरकार के एटीएम वाले बयान पर भूपेश बघेल ने कहा हां हम एटीएम थे, किसानों के लिए आम जनता के लिए । यह तो बैंक बन गए हैं, सीधा पैसा अदानी को जाता है । राजिम डुबकी लगाने जाएंगे? इस सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि उनके बोलने पर नहीं जाएंगे हम तो वहां बचपन से जा रहे है |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153