Indian News : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे। भूपेश बघेल दिल्ली से असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। वे आज मेघालय में होने वाली यात्रा में शामिल हो सकते हैं। सोमवार को असम में राहुल गांधी को मंदिर में जाने देने से रोकने की जानकारी भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी।

दरअसल कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान रविवार 21 जनवरी को असम में राहुल गांधी के साथ धक्कामुक्की हुई। राहुल को बचाते हुए उनके सिक्योरिटी गार्ड उन्हें बस के अंदर वापस ले गए। घटना के दौरान राहुल का काफिला सोनितपुर में था।

Read More>>>रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर गोलगप्पों का भंडारा | Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। उन्होंने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि असम के लिए निकल रहा हूं। उन्होंने असम के सीएम हिमंत बिश्व शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे एक डरपोक प्राणी हैं। इसका अनुभव मैंने असम विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में काम करते हुए ही कर लिया था।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर हमला और राहुल गांधी को मिल रहे अपार जन समर्थन से घबराकर उन्हें रोकने की कोशिश हिमंता बिस्वा की हताशा और डर को दर्शाता है। भूपेश ने लिखा- आज मैं असम की राजधानी गुवाहाटी में पहुंच रहा हूं, कल ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होऊंगा।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page