Indian News : रायपुर | भाजपा नेता व हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर आज रायपुर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनावी हुंकार भरेंगे । रायपुर दौरे के लिए आज सुबह साढ़े 11 बजे प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वहीं कांग्रेस सरकार की विफलताओं पर निशाना साधेंगे ।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान खत्म होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियां दूसरे चरण की तैयारियों में जुट गई हैं । धुआंधार प्रचार के लिए राजनीतिक दिग्गजों का फिर से दौरा शुरू हो गया है ।