Indian News : छिंदवाड़ा | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज से 4 दिवसीय छिंदवाड़ा प्रवास पर है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में आदिवासियों की हालत खराब है। भाजपा उनके नाम पर वोट बैंक की राजनीति कर रही है। कमलनाथ ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। सुमित्रा महाजन ने कहा था कि कमलनाथ राम का नाम लेकर भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं और देश हित में काम करने के लिए बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं।
इस पर कमलनाथ ने कहा कि उन्हें जो बोलना था उन्होंने बोल दिया। उन्होंने पत्रकारों से भी सवाल करते हुए कहा कि आप लोग क्या सोचते हैं। देश भर में कांग्रेस के बड़े नेताओं के भाजपा में जाने पर पत्रकारों ने पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जिसे जहां मन हो वह वहां जा सकता है किसी पर कोई बंदिश नहीं है। बता दें कि चार दिनों तक पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा में अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
Read More >>>> पूर्व विधायक अंशुमन मोहंती ने दिया कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा…| Odisha