Indian News :  जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। दोनों दलों के दिग्गज नेता लगातार राज्य के दौरे पर है। तो वहीं नामांकन की प्रक्रिया भी चल रही है। आज राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

Loading poll ...

वसुंधरा राजे आज दसवीं बार अपनी किस्मत अजमाने के लिए नामांकन दाखिल करेंगी। बता दें कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे नामांकन दाखिल करने से पहले वह झालावाड़ में एक आमसभा को संबोधित करेंगी। जिसमें बड़ी संख्या में जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को जमावड़ा लगेगा। वसुंधरा की आमसभा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है।  वसुंधरा राजे ने कहा कि, झालावाड़ से मेरा 10वां नामांकन है। पहला नामांकन नवंबर 1989 में सांसद के लिए भरा था। लगातार 5 बार सांसद और 4 बार विधायक चुनी गई।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

सांसद दुष्यंत सिंह को लगातार 4 बार सांसद बनाया। झालावाड़ के आशीर्वाद से 1998 में केंद्र में विदेश मंत्री बनी। उसके बाद केंद्र में लघु उद्योग, कृषि और ग्रामीण उद्योग, कार्मिक, लोक शिकायत, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे महत्वपूर्ण विभागों की मंत्री बनी। अभूतपूर्व बहुमत के साथ 2003 और 2013 में प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी। प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी। जब-जब भी मैंने नामांकन भरा झालावाड़ वासियों ने मुझसे एक ही बात कही, आपका काम नामांकन भरने का है, बाकी काम हमारा है। अब यहां से आप नहीं, हम चुनाव लड़ रहें हैं, झालावाड़ चुनाव लड़ रहा है।




Read More >>>> Noida : सांप की जहर सप्लाई मामले में 6 लोगों पर FIR दर्ज |

वसुंधरा राजे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस सरकार ने लाख युवाओं के सपनों पर पानी फेरा है। यह सरकार आज पूरे देश में रेप और महिला अत्याचार में नंबर वन है, दलित अत्त्याचर में नंबर वन है, भ्रष्ट्राचार में नंबर वन, पेपर लीक में नंबर वन, कर्ज में नंबर वन, बेरोजगारी में नंबर वन, महंगाई में नंबर वन, हिंदुओ और संतों पर अत्याचार में नंबर वन, झूठे वादों में नंबर वन है।

Read More >>>> Jagdalpur : Rahul Gandhi का एक दिवसीय CG दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page