Indian News : Karnataka | कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (Former Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa) की पोती सौंदर्या बेंगलुरु के एक निजी अपार्टमेंट में लाश मिली है. बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की नातिन की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है. इसमें सुसाइड का शक जताया जा रहा है. बीएस येदियुरप्पा की नातिन सौंदर्या खुद डॉक्टर थीं और उनकी उम्र सिर्फ 30 साल थी. शुक्रवार यानी 28 जनवरी को उनकी डेडबॉडी बेंगलुरु स्थित फ्लैट में लटकी मिली. फिलहाल येदियुरप्पा की नातिन सौंदर्या के शव को ऑटोप्सी के लिए बेंगलुरु के बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल लेकर जाया गया है. सौंदर्या शादीशुदा हैं, वह चार महीने के बच्चे की मां भी थीं.

उनमें गर्भावस्था के बाद होने वाले डिप्रेशन के साइन मिले थे. येदियुरप्पा की नातिन सौंदर्या की दो साल पहले शादी हुई थी. वह येदियुरप्पा की सबसे बड़ी बेटी पद्मा की लड़की थीं. कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि सौंदर्या गर्भावस्था के बाद होने वाले डिप्रेशन का शिकार थीं. ज्ञानेंद्र ने कहा कि येदियुरप्पा खुद सौंदर्या को अपने साथ कई बार लेकर आते-जाते थे, ताकि वह खुश रह सकें. मंत्री ने कहा कि इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं है, सब उनके डिप्रेशन के बारे में जानते हैं. मंत्री ने कहा कि नातिन के सुसाइड से येदियुरप्पा काफी दुखी हैं.

उन्होंने कहा कि सौंदर्या के पति काफी अच्छे हैं, उन दोनों (पति-पत्नी) से वह मिले भी थे. फांसी के फंदे से झूलते हुए पाए जाने पर सौंदर्या को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल में उनका पोस्टमॉर्टम चल रहा है. सौंदर्या येदियुरप्पा की पहली बेटी पद्मा की बेटी थीं, जो परिवार में सबसे बड़ी हैं. इस खबर से उनके परिवार और प्रदेश भाजपा को झटका लगा है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ भाजपा के दिग्गज नेता को सांत्वना देने अस्पताल पहुंचे हैं |

You cannot copy content of this page