Indian News : रायपुर |  छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा बजट सत्र जारी है । 6 फरवरी 2024 को बजट सत्र में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने सरकारी और प्राइवेट हवाई यात्रा खर्च का लिखित ब्‍योरा दिया ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इसमें पिछली सरकार यानी भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के द्वारा सरकारी, प्राइवेट, हेलीकॉप्‍टर, और चार्टर प्‍लेन के  खर्च की लिखित जानकारी दी । भूपेश सरकार के द्वारा करीब 300 करोड़ रुपए अपनी हवाई यात्रा में खर्च कर दिए है । बता दें कि विधानसभा में विधायक राजेश मूणत ने सवाल पूछा था । इसमें 1 जनवरी 2019 से नवंबर 2023 तक प्रदेश में हेलीकॉप्टर और विमान के लिए कुल कितना भुगतान किया गया । प्राइवेट हेलीकॉप्‍टर और विमान सेवा के लिए खर्च की गई राशि की मांग की गई । इस पर मुख्‍यमंत्री और वर्तमान विमानन विभाग के मंत्री विष्‍णुदेव साय ने उक्‍त सवाल पर ब्‍योरा दिया ।

Read More>>किसानों ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम, कहा – माफी मांगो नहीं तो….




विधायक मूणत के सवाल के जवाब में सीएम विष्‍णुदेव साय ने लिखित जवाब दिया है। इसमें सीएम साय ने प्रदेश में अलग-अलग एजेंसी को दी गई रकम की जानकारी दी | जानकारी में 1 जनवरी 2019 से नवंबर 2023 तक चार्टर प्‍लेन और हेलीकॉप्‍टर तब की कांग्रेस सरकार ने किराए पर लिए थे । ये प्राइवेट एजेंसी दिल्‍ली, गुड़गांव, रायपुर की है | इसके अलावा छत्‍तीसगढ़ के सरकारी हेलीकॉप्‍टर में भी कुछ पार्ट्स खरीदने और मेंटेनेंस पर भी बड़ा खर्च किया गया है । इस दौरान कुल करीब 2 अरब 98 करोड़ 65 लाख 97 हजार 771 रुपए हवाई मामले में खर्चे गए है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page