Indian News : बरामपुर (blrampur ) जिले की सीमा से सटे झारखंड (jharkhand ) के गढ़वा जिला के अंतर्गत रंका प्रखंड से भाकपा माओवादी के पूर्व सब जोनल कमांडर भानु सिंह खैरवार को पुलिस ने उसकी प्रेमिका (lover )के साथ गिरफ्तार कर लिया। गढ़वा पुलिस की यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
आपको बता दे कि गढ़वा के एसपी अंजनी कुमार झा (anjani kumar jha ) ने बताया कि जिले के रंका, चीनिया रमकंडा के साथ पलामू जिला के निकटवर्ती चैनपुर थाना क्षेत्र में भानु की सक्रियता लगातार बढ़ रही थी उसकी गिरफ्तारी के लिए रंका एसडीओपी सुदर्शन कुमार आस्तिक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।उसके कब्जे से एके-47 राइफल और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।आरोपित पर गढ़वा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में 10 अपराधिक मामला दर्ज है।
अपराधिक गतिविधियों (criminal activities ) में सक्रियता से सरहदी क्षेत्रों में दहशत
इस टीम ने भानु के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी अभियान चलाकर उस पर दबाव बनाया और रविवार को कर्री के जंगल में भानु के होने की सूचना मिली। इसके बाद इलाके में छापेमारी की गई। जंगल को चारों ओर से घेरते हुए पुलिस बल जब आगे बढ़ी तो भानु और उसकी प्रेमिका वृंदा कुमारी जवानों को देखकर भागने लगे।इस पर सुरक्षा बलों ने दौड़ाकर दोनों को दबोच लिया।उसके पास से एके -47 भी बरामद किया गया है।भानु खैरवार के पुनः अपराधिक गतिविधियों में सक्रियता से सरहदी क्षेत्रों में दहशत फैल रहा था इस बीच गढ़वा पुलिस (police ) की कार्यवाही से ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।