Indian News : गुजरात के नवसारी जिले ( navsari) में फॉर्च्यूनर कार और बस की टक्कर से 9 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बस अहमदाबाद जा रही थी. जानकारी के मुताबिक, हादसा नवसारी जिले के वेसवां गांव के पास हुआ.
बस नेशनल हाईवे पर वेसवां गांव के समीप पहुंची ही थी कि सामने से आ रही फॉर्च्यूनर कार से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को कार और बस से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.
@indiannewsmpcg
Indian News