Indian News : नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने यहां वेश्यावृति में लिप्त एक गिरोह का पर्दाफाश किया है और इस संबंध में चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिलाएं 23 से 42 साल के बीच की हैं और दक्षिण दिल्ली के इलाकों में वेश्यावृत्ति में शामिल थीं। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी महिलाओं के अलावा उनके ड्राइवर तेज कुमार को गिरफ्तार किया गया जो उन्हें वसंत कुंज में एक होटल के पास छोड़ता था। पुलिस ने होटल के पास ही जाल बिछाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में नरेश नामक एक एजेंट का भी पता लगाया है जो कि ऑटो रिक्शा चलाता है। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और एजेंट को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।