Indian News : बिहार के भोजपुर जिले में शनिवार दोपहर सोन नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई। हादसा कोईलवर थाना इलाके के राजापुर गांव में हुआ। स्कूल से लौटते वक्त चार छात्र सोन नदी में डूब गए। इनमें से दो की मौत हो गई। वहीं, दो छात्र किसी तरह तैर कर बाहर निकल गए और अपनी जान बचा ली। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक इंग्लिशपुर गांवके रहने वाले चार छात्र शनिवार दोपहर में छुट्टी होने के बाद स्कूल से घर लौट रहे थे। तभी वे राजापुर में सोन नदी किनारे घूमने चले गए। तभी वे जेसीबी से बालू कटाव होने के कारण बने गड्ढे के पास चले गए। अचानक चारों नदी में गिर गए और डूबने लगे। हालांकि इनमें से दो छात्र किसी तरह तैर कर बाहर आ गए। मगर पानी गहरा होने के चलते उनके दो साथी डूबते चले गए। 

बाहर निकले छात्रों की सूचना पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उनके साथियों की तलाश की। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों छात्रों को सोन नदी से बाहर निकाला। हालांकि तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। मृतकों की पहचान मनीष कुमार और आर्यन मंगल के रूप में हुई है। दोनों कक्षा 8 में पढ़ाई करते थे। इस हादसे से छात्रों के परिवार वाले गम में हैं।

You cannot copy content of this page