Indian News : रायपुर। बिलासपुर (Bilaspur)के तारबहार पुलिस (Tarbahar Police)ने राजीव प्लाज़ा (Rajiv Plaza)में स्थित दुकानों में छापामार कार्रवाई करते हुए एप्पल कंपनी (Apple Company)के नकली समान बेचने वाले 4 व्यापारियों को गिरफ्तार(Arrested) किया है। पुलिस(Police) को इस दौरान बड़े पैमाने पर एप्पल कंपनी के नकली समान मिले हैं जिन्हें जप्त कर लिया गया है।

बता दें कि, पुलिस को शिकायत मिली थी कि राजीव प्लाजा के कुछ दुकानों में एप्पल कंपनी के सामान से मिलता-जुलता नकली सामान बेचा जा रहा है जिससे कंपनी का नाम खराब हो रहा है और ग्राहकों को गलत समान थमाया जा रहा है। शिकायत पर पुलिस की टीम राजीव प्लाजा पहुंची।

वहां पर पुलिस ने चार दुकानों पर दबिश दी जहां एप्पल कंपनी के मोबाइल का नकली बैक कवर, एडाप्टर, यू एस बी केबल सहित अन्य सामान जप्त किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 दुकान संचालकों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

You cannot copy content of this page