Indian News : शहर के छत्रपति शिवाजी मराठा मंगल भवन में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। ऋतूराज पवार फाउंडेशन और मराठा समाज द्वारा लगाए स्वास्थ्य जांच शिविर में रायपुर के निजी सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सेवाएं दी।

प्रसिद्ध नाक कान गला रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉ सुनील रामनानी, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं न्यूरोलॉजिस्ट मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ कनक रामनानी, एमडी मेडिसिन एवं मधुमेह विशेषज्ञ डॉ नितिन शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अपराजिता मिश्रा और हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ अभिषेक त्रिपाठी शिविर में अपनी सेवाएं दी।

शिविर में लगभग 400 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाकर डाक्टरों से मुफ्त इलाज करवाया। इस दौरान धमतरी ज़िला औषधि विक्रेता संघ ने मुफ़्त दवाई का वितरण किया। संघ के अशोक दुंबनी, मनीष चंद्राकर सन्नी वसानी, राजेश साहू और नीरज किरण शामिल थे। स्वास्थ्य जांच शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चला। शिविर में बच्चे, युवा ,महिला पुरुष सहित उम्र दराज बुजुर्गों की उपस्थिति ने जांच कराई। शिविर में एक 89 साल की बूढ़ी दादी भी आईं।




बूढ़ी दादी ने कहा कि सेहतमंद होने के लिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना ज्यादा आवश्यक है। इस प्रकार के शिविर में जाकर डाक्टरों से परामर्श जरूर लेती है। उनकी उम्र भले ही ज्यादा है लेकिन वह सेहत के प्रति जागरूक जरूर हैं। शिविर में आए लोगों ने प्रतिक्रिया दी। इस दौरान रायपुर से आए डॉक्टरों ने भी स्वास्थ्य को लेकर लोगों को क्या सावधानी बरतनी चाहिए। लोगों को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को सेहत को मजबूत रखना ज्यादा आवश्यक है।

ऋतुराज पवार ने बताया कि कोरोना काल के बाद हर व्यक्ति को अपनी सेहत के प्रति ज्यादा सतर्क होकर ध्यान देने की जरूरत है। नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराते रहना चाहिए। इसके अलावा अपने खान पान पर विशेष ध्यान देने के साथ ही एक्सरसाइज, योगासन आदि से भी फिट रहने की कोशिश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेहत ही आज जीवन की कुंजी है, इसलिए लोगों को अपनी सेहत के प्रति कभी भी समझौता नहीं करना चाहिए।

You cannot copy content of this page