Indian News : इंटरनेट पर हजारों लाखों तस्वीरें रहस्य से जुड़ी हुई हैं, जिनमें चीजें आंखों के सामने ही होती हैं मगर कोई खोज नहीं पाता है. ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन यानी आंखों से जुड़ा धोखा भी कहा जाता है. ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया में भी वायरल होती रहती हैं. इनमें कुछ तस्वीरों में छिपे रहस्य खोजना बहुत आसान होता है कि कभी-कभी घंटों के बाद भी कामयाबी नहीं मिलती है. हालांकि ऐसी तस्वीरों की अच्छी बात ये हैं कि इनसे दिमाग और आंखों की अच्छी कसरत भी हो जाती हैं. इंडिया डॉट कॉम हिंदी नियमित अंतराल के बाद ऐसी तस्वीरों के साथ हाजिर होता है.

पेड़ पर सामने ही बैठा है मेंढक

अबकी बार हम फिर ऐसी ही खास तस्वीर के साथ हाजिर हुए हैं. तस्वीर एक बड़े से पेड़ से जुड़ी है. सामान्य सी नजर आ रही इस तस्वीर में नजर के ठीक सामने मेंढक पेड़ पर चिपककर बैठा है, मगर दिखाई किसी को भी नहीं दे रहा है. तेज दिमाग वाले भी तस्वीर में छिपे मेंढक को नहीं खोज पा रहे हैं. अगर आपकी नजर और आंखें बहुत तेज हैं तो एक कोशिश कर लीजिए. दस सेकंड के भीतर तस्वीर में छिपे मेंढक को खोजकर दिखाना है. अगर इतने समय में मेंढक को खोज लिया है तो आपका दिमाग किसी जीनियस से कम तेज नहीं है

यहां देखें तस्वीर




अगर दिए गए समय या अधिक समय में भी तस्वीर में छिपे रहस्य को हल नहीं कर पाए तो परेशान बिल्कुलन ना हों. दरअसल बड़ी तादाद में लोग इसे हल नहीं कर पाए हैं. तस्वीर में दिखाई दे रहे पेड़ पर मेंढक बिल्कुल बाईं तरफ और बीच में बैठा है.

यहां देखें रिजल्ट

देख लिया ना कहां छिपा बैठा है मेंढक. दरअसल पेड़ और मेंढक का रंग एक जैसा होने की वजह से उसे खोजना मुश्किल हो जाता है.

You cannot copy content of this page