Indian News : रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), दोनों की ही सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
Politicians Who Own Land Cruiser: तमाम ऐसे नेता हैं जिनके पास यूं तो करोड़ों रुपये की संपत्ति है लेकिन अपने नाम पर कोई कार नहीं है। ये अलग बात है कि ये नेता हमेशा लग्जरी गाड़ियों की सवारी करते नजर आते हैं। वहीं कुछ ऐसे नेता हैं जो गाड़ियों के शौकीन हैं। आइए जानते हैं उन नेताओं के नाम जिनके पास करीब 1 करोड़ रुपये की लैंड क्रूजर कार है।

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष राजा भैया यूपी में कुंडा से विधायक हैं। उन्होंने चुनाव आयोग को दिये अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास टोयोटा की लैंड क्रूजर कार है।

राजा भैया ने इस कार की कीमत 1 करोड़ से अधिक बताई थी। बता दें कि बाइक हो या कार, राजा भैया की लगभग सभी गाड़ियों के नंबर 0001 हैं।




क्रिकेटर से पॉलिटिशियन बने नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में कांग्रेस के चर्चित नेता हैं। उनके पास भी लैंड क्रूजर कार है। इस बात की जानकारी सिद्धू ने हाल ही में चुनाव आयोग की दी थी।पंजाब सरकार में मंत्री रह चुके राणा गुरजीत राज्य के बड़े कांग्रेस नेता हैं। वह कपूरथला हलके से चुनाव लड़ रहे हैं। राणा गुरजीत के पास भी लैंड क्रूजर कार है। बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश में कैसरगंज से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं। बृजभूषण शरण सिंह भी टोयोटा की लैंड क्रूजर से चलते हैं। प्रताप सरनाईक महाराष्ट्र में ओवाला माजीवाद से शिवसेना के विधायक हैं। उनके पास 1.35 करोड़ रुपये की लैंड क्रूज कार है।

indu-it-school-cbse-english-medium-bhilai-cg-admissions-open
indu-it-school-cbse-english-medium-day-care-day-boarding-bhilai-cg-admissions-open

You cannot copy content of this page