Indian News : “मैं…नरेंद्र दामोदर दास मोदी…” आज ही के दिन साल 2014 में नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन से ये शब्द पूरे देश ने सुने थे। मौका था नई-नवेली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का। समारोह में देश-विदेश के करीब 4 हजार चुनिंदा लोग मौजूद थे।

आपको बता दे 2014 का आम चुनाव (election) खास था, क्योंकि 30 साल बाद किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था। राष्ट्रवाद की लहर पर सवार होकर आई भाजपा ने 282 सीटें जीती थीं। जबकि, कांग्रेस( congress) 44 सीटों पर ही सिमट गई थी। 1984 के आम चुनावों में कांग्रेस ने 414 सीटें जीती थीं। उसके बाद किसी एक पार्टी द्वारा जीती गईं ये सबसे ज्यादा सीटें थीं। पिछले चुनावों के मुकाबले कांग्रेस को 162 सीटों का नुकसान तो भाजपा ( BJP)को 166 सीटों का फायदा हुआ था।

नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली




2014 के लोकसभा चुनाव में अकेले 282 सीटें जीतकर बहुमत हासिल करने वाली भाजपा ने एनडीए के सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार का गठन किया और नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भाजपा का जनाधार तेजी से बढ़ने लगा। 2017 में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा( BJP) का 14 वर्षों का वनवास खत्म हुआ।

You cannot copy content of this page