Indian News : जींद | हरियाणा के जींद जिले से रेप और ब्लैकमेल किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने शख्स पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह पिछले 12 साल से उसे हवस का शिकार बना रहा है और अश्लील वीडियो भी बना लिया है, जिसे वायरल करने की धमकी दे रहा है।
12 साल तक करता रहा रेप
made Porn Video मिली जानकारी के अनुसार युवती ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ बुधवार को थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पीड़िता का आरोप है कि ईगराह गांव निवासी अमित ने पहले महिला से दोस्ती की और फिर उसके साथ बलात्कार किया।
अश्लील वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी
पीड़िता ने आगे बताया कि आरोपी अमित ने महिला का एक अंतरंग वीडियो भी बना लिया और उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर पिछले 12 साल से उसका यौन शोषण कर रहा है। महिला थाना ने शिकायत के आधार पर अमित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। महिला थाना प्रभारी गीता ने बताया कि मामले की फिलहाल जांच की जा रही है।