Indian News : कोटा स्टडी सर्कल ब्रांच भिलाई में रविवार से फुल सिलेबस आधारित मॉक टेस्ट प्रारंभ। कोटा स्टडी सर्कल ने समय पूर्वक प्रसिद्ध प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से दिए गए समय में नीट तथा आईआईटीके वेचेस का सिलेबस तय समय में संपूर्ण करा लिया है।

तथा संपूर्ण सिलेबस पर आधारित 15/05/22 दिनांक रविवार को दिन में 2:00 से 5:20 तक एंटीए द्वारा निर्धारित टाइम टेबल के हिसाब से नीट का एनसीआरटी बेस्ड 200 क्वेश्चंस का पेपर कराया जहां. पेपर दो सेक्शन में ए तथा बी मैं विभाजित था तथा आईटी जे ईई का 90 क्वेश्चंस का पेपर दिया गया |

जहां प्रत्येक विषय के फर्स्ट 20 क्वेश्चन M C Q थे तथा शेष 10 क्वेश्चन इन्टिजर टाइप थे एवं शत प्रतिशत एनटीए द्वारा दी गई गाइड्लाइन का पालन किया गया इससे बच्चों को मेन एग्जाम्स की रिहर्सल हुई तथा ज्ञात हुआ कि हम समय रहते किस प्रकार से त्रुटियों को सुधार सकते हैं. नेक्स्ट मॉक टेस्ट 29 मई को दिन रविवार को दोपहर 2:00 बजे से रखा गया है कोटा स्टडी सर्कल दूसरी संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों को जहां मॉक टेस्ट की व्यवस्था नहीं है उनका स्वागत करता है |

You cannot copy content of this page