Indian News :  कवर्धा । 2015 में शुरू की गई, प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार की एक योजना है जिसका लक्ष्य हर गरीब को कम कीमत पर घर उपलब्ध कराना है। PMAY योजना का लक्ष्य 31 मार्च 2022 तक किफायती कीमत पर लगभग 20 मिलियन घरों का निर्माण करना है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को वर्ष 2024 तक बढ़ा दिया गया है। पक्के घरों का कुल लक्ष्य भी संशोधित कर 2.95 करोड़ घर कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के हितग्राहियों को पीएम आवास योजना के त​हत रा​शि वितरित होना शुरू हो चुकी है। हितग्राहियों के खाते में राशि वितरित की जा रही है। आपको बता दूं कि जिले के 14 हजार 126 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की राशि जारी हो चुकी है। 22 करोड़ 68 लाख 24 हजार रुपए हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर किया गया। आवास की दूसरी, तीसरी व चौथी क़िस्त शामिल है।

PMAY योजना के तहत लाभार्थियों में मुख्यतः निम्नलिखित श्रेणियां शामिल हैं :-





मध्यम आय समूह (MIG I) जिनकी वार्षिक आय 6 -12 लाख रुपये के बीच है |
मध्यम आय समूह (MIG II) जिनकी वार्षिक आय 12 -18 लाख रुपये के बीच है |
कम आय वाले समूह (LIGs) जिनकी वार्षिक आय 3 -6 लाख रुपये के बीच है |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page