Indian News : नई दिल्ली | मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो गया है । मध्य प्रदेश सहित तीनों हिंदी पट्टी राज्यों में भाजपा ने चुनाव भी जीत लिया, जबकि कांग्रेस महज तेलंगाना में ही सरकार बनाने में कामयाब हो पाई । हालांकि, भाजपा ने यह चुनाव भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ा था और इसी मुद्दे को लेकर पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधा ।

>>>BSUP कॉलोनियों में पुलिस ने दी दबिश “>Read More>>>>BSUP कॉलोनियों में पुलिस ने दी दबिश

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पांच प्रदेशों के चुनाव में भ्रष्टाचार एक बहुत बड़ा मुद्दा था और भाजपा ने इसे पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने कहा, यह कहना गलत नहीं होगा कि एक तरफ घमंडियों की भ्रष्टाचार की गारंटी है तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की गारंटी है। भ्रष्टाचार की पाई-पाई को वसूलेंगे ।


गौरव भाटिया ने कहा कि झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू… शराब निर्माता समूह बलदेव साहू समूह पर आईटी ने छापेमारी की । यह छापेमारी झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 10 ठिकानों पर दो दिनों तक चली । इस संबंध में जो तथ्य सामने आए हैं, वे काफी चिंताजनक हैं। दरअसल, आईटी के छापे में नौ अलमारियों में लगभग 100 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई ।

>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<"><<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि यह रुपया गांधी परिवार की तिजोरी तक जाता है । कांग्रेस के एक सांसद के पास 100 करोड़ रुपये की नकदी पकड़ी गई है। कांग्रेस के पास कितने सांसद हैं? पूरे विश्व का सबसे भ्रष्टाचार परिवार गांधी परिवार है। पूरे देश से काली कमाई का इनका कलेक्शन कितना है? सबसे बड़ी बात तो यह है कि छत्तीसगढ़ चुनाव में भाजपा ने बड़ी मजबूती से महादेव का मुद्दा उठाया था । जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई है ।


इस दौरान भाजपा प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान का भी उल्लेख किया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक अखबार की कटिंग शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साधा । उन्होंने कहा,
देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें… जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page