Indian News : पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या को अंजाम देने का आरोप कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) पर लग रहा है. लॉरेंस इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर-8 में हाई सिक्योरिटी वार्ड में बंद है. लारेंस को दिल्ली, राजस्थान, पंजाब की पुलिस किसी ना किसी केस में लगातार रिमांड पर लेती रहती है. जानिए, कौन है लॉरेंस बिश्नोई? क्या है इसकी क्राइम कुंडली?
पंजाब के फिरोजपुर में 12 फरवरी 1993 को लॉरेंस बिश्नोई का जन्म हुआ था. साल 2013 में लॉरेंस ने पंजाब यूनिवर्सिटी से कानून (LLB) की पढ़ाई पूरी की. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसने Student Organization of Punjab University को जॉइन किया था. इसी दौरान उसकी मुलाकात प्रेजिडेंट गोल्डी से हुई.
कॉलेज टाइम से जुर्म की दुनिया में रखा कदम
गोल्डी से मुलाकात के बाद और यूनिवर्सिटी में चुनावी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई में एक के बाद एक हत्याएं होने लगीं और लॉरेंस बिश्नोई का दबदबा बढ़ने लगा. वहीं, लॉरेंस ने कॉलेज टाइम से अनैतिक गतिविधियों में शामिल होना शुरू कर दिया था, जिसके बाद चंडीगढ़ और दूसरे राज्यों में इसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए.
4 राज्यों में दबदबा
लॉरेंस और उसका गैंग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश समेत दूसरे देशों में फैला हुआ है. लॉरेंस का क्राइम पार्टनर है कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी, जिस पर एक वक्त 5 लाख का इनाम था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जठेड़ी को गिरफ्तार कर लिया था. संदीप उर्फ काला जठेड़ी को फिलहाल स्पेशल सेल ने मकोका के केस में जेल से रिमांड पर लिया हुआ है.
700 से ज्यादा गुर्गे
सूत्रों ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी जब से एक हुए हैं, तब से उनके गैंग के गुर्गों की संख्या करीब 700 के पार हो गई है, जिसमें प्रोफेशनल शूटर भी शामिल हैं. बिश्नोई शराब माफियाओं से रंगदारी वसूल करताहै. ये गैंग पंजाबी सिंगरों को धमकी देकर रंगदारी वसूल करता है. गैंग का नेटवर्क भारत के अलावा विदेशों तक फैला हुआ है.