Indian News : नई दिल्ली | दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को घूस देने के आरोपों को लेकर अब व्हाइट हाउस का बयान सामने आया है। प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने कहा कि अमेरिका इन आरोपों से वाकिफ है और मामले की निगरानी कर रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत नींव पर टिके हुए हैं और इस मुद्दे का समाधान तलाशने में दोनों देश सक्षम हैं।

व्हाइट हाउस ने क्या कहा?
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने बताया कि इस मामले पर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमिशन (SEC) और न्याय विभाग (DoJ) द्वारा ही आवश्यक जानकारी दी जा सकेगी। उन्होंने भारत और अमेरिका के संबंधों को बेहद मजबूत बताया और कहा कि यह द्विपक्षीय सहयोग और दोनों देशों के लोगों के बीच के गहरे संबंधों पर आधारित है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस मुद्दे का समाधान खोजा जाएगा, जैसा कि अन्य मामलों में किया गया है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

आरोपों का क्या है मामला?
गौतम अडानी और उनके समूह पर आरोप है कि उन्होंने भारत में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को करीब 2,250 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की पेशकश की। यह मामला अमेरिकी अदालत में इसलिए आया क्योंकि इन प्रोजेक्ट्स के लिए अडानी समूह ने अमेरिकी निवेशकों से फंड जुटाया था। आरोपों के मुताबिक, इन प्रोजेक्ट्स से समूह को अगले 20 वर्षों में करीब 2 अरब डॉलर का मुनाफा होने का अनुमान था।




कौन-कौन हैं मामले में शामिल?
इस मामले में गौतम अडानी, अडानी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक सागर अडानी, एज्योर पावर के पूर्व सीईओ रंजीत गुप्ता और सलाहकार रूपेश अग्रवाल का नाम सामने आया है। अमेरिकी अभियोग के अनुसार, अडानी ग्रुप और एज्योर पावर ने सरकारी स्वामित्व वाली सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से 12 गीगावाट सौर ऊर्जा का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था। हालांकि, खरीदारों की कमी के चलते इस सौदे में समस्याएं उत्पन्न हुईं, जिससे नुकसान के जोखिम बढ़ गए।

भारत-अमेरिका संबंधों पर असर?
व्हाइट हाउस ने यह स्पष्ट किया कि इस मामले के बावजूद भारत और अमेरिका के संबंधों पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। दोनों देश एक मजबूत नींव पर खड़े हैं और इन आरोपों के समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। वहीं, अडानी समूह ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए किसी भी गलत काम से इनकार किया है।

SEO Keywords :
गौतम अडानी रिश्वत आरोप, सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट विवाद, व्हाइट हाउस बयान, अडानी ग्रुप आरोप, भारत-अमेरिका संबंध, SECI सौर ऊर्जा, अडानी पर अमेरिकी जांच, सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट विवाद, अडानी ग्रुप रिश्वत मामला, अडानी ग्रीन एनर्जी विवाद

Read More >>>> Mumbai : 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे रोहित शर्मा….

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page