Indian News : नई दिल्ली | Jio’s best recharge plan देश भर के निजी टेलीकॉम कंपनियों के बीच इन दिनों स्पर्धाओं का दौर चल रहा है। सब कंपनियां ग्राहकों को अपने ओर खींचने के लिए तमाम हथकंड़े अपना रहे है। वहीं जो ग्राहक पहले से जुड़े हुए है, उन्हें बनाए रखने के लिए ऑफर्स लेकर आते रहते है।

इन सब के बीच जियो कहा पीछे रहने वाली है। अगर आप कम कीमत में एक बढ़िया रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ इंटरनेट और मैसेजिंग की सुविधा भी मिल सके, तो 395 रुपये प्लान आपके लिए बढ़िया विकल्प है। इसके अलावा आपको इस प्लान में जियो के दूसरे एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इसी कड़ी में आइए जानते हैं जियो के इस 395 रुपये के रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से

Jio’s best recharge plan इस प्लान में आपको कुल 84 दिनों की वैधता मिल रही है। ऐसे में एक बार इस प्लान को रिचार्ज कराने के बाद आपको 3 महीनों तक रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा आपको इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। इंटरनेट उपयोग के लिए प्लान में आपको कुल 6 GB डाटा मिल रहा है। ध्यान रहे इस प्लान में डेली डाटा की सुविधा नहीं है। 6 GB इंटरनेट डाटा की वैधता 84 दिनों के लिए है।

इसके अलावा प्लान में आपको 1000 SMS की सुविधा भी मिलेगी। दूसरे बेनिफिट्स में आपको इसमें जियो के एप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। अगर आप किसी सस्ते और लॉन्ग वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं, तो आप जियो के इस रिचार्ज प्लान के साथ जा सकते हैं। देश में बड़े पैमाने पर लोग जियो के इस वैल्यू प्लान को अपने फोन में रिचार्ज करा रहे हैं।

You cannot copy content of this page