Indian News : गाजियाबाद | बांग्लादेश में राजनीतिक भूचाल के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल शेख हसीना भारत में है |
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
बांग्लादेश में भारी विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है । हिंसा के कारण देश छोड़ने की सलाह पर वह गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पहुंची । उनके ब्रिटेन जाने की संभावना है । भारत ने स्थिति को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी है और BSF को बॉर्डर पर अलर्ट कर दिया है । सोमवार शाम हसीना का हेलीकॉप्टर लैंड होते ही भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल उनसे मिलने पहुंचे ।
हसीना ने ब्रिटेन से शरण मांगी है । उनकी बहन रेहाना ब्रिटिश नागरिक हैं और उनकी बेटी ट्यूलिप सिद्दीक ब्रिटिश संसद की सदस्य हैं। भारत सरकार ने हसीना को ब्रिटेन में शरण मिलने तक अस्थायी प्रवास की मंजूरी दी है।”