Indian News : रायपुर। राजधानी रायपुर बीते कुछ घंटो से रुक रुक कर हो रही झमाझम बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया है, तो वहीँ बिजली गुल और पेड़ गिरने की खबरे भी सामने आ रही है, वहीँ बिना आंधी तूफ़ान के ही शंकर नगर इलाके के भारत माता चौक और पहुना गेस्ट हॉउस के सामने सड़क पर खड़ी कार के पिछले हिस्से पर एक विशालकाय पेड़ गिर गया, गनीमत रही की हादसे के वक्त कार के अंदर और आस पास कोई मौजूद नहीं था।
जिससे बड़ा हादसा टल गया, वहीँ कार का पिछले हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया है। पेड़ गिरने से आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित रहा।
इस दौरान पेड़ को हटाने के लिए पुलिस और अन्य विभाग की टीम काम करती रही। पेड़ हटवाकर रास्ते को दुरुस्त किया जा रहा है। यह पॉस इलाका है, लगभग सभी मंत्रियों का बंगला है। पेड़ गिरने से इलाके में अंधेरा छाया हुआ है।