Indian News : बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (बीएसटीसी) परीक्षा के पेपर खराब होने पर युवती ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवती 9 दिन पहले ही एग्जाम देकर भाई के साथ लौटी थी। पेपर खराब हाेने से युवती परेशान चल रही थी। मामला दौसा के लालसोट में रामगढ़ पचवारा के बासड़ा गांव का बुधवार रात का है। ASI हंसराम दोई ने बताया कि सुनीता मीणा (18) और उसका भाई अंकित मीणा इलाहाबाद(यूपी) से बीएसटीसी कर रहे थे। बीएसटीसी फर्स्ट ईयर के एग्जाम देकर 19 जून को भाई-बहन इलाहाबाद से गांव लौटे थे। एग्जाम के पेपर सही नहीं होने को लेकर सुनीता ने अपने भाई से चर्चा की थी। उसने भाई को बोला था कि पेपर अच्छे नहीं होने से परेशान हूं।

Read More >>>> Kalki 2898 : ‘कल्कि’ देख लोगों ने काटा बवाल, टिकट बुकिंग से पहले जरूर पढ़ें रिव्यू

बुधवार रात को युवती कमरे में सोने चली गई थी। घरवाले दूसरे कमरे में सो रहे थे। रात को 12 बजे लाइट चली गई थी। युवती की मां कमरे में गई तो बेटी फंदे पर लटकी हुई थी। बेटी को देख मां की चीख निकल गई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य परिजन भी वहां पहुंचे। सुनीता को फंदे से नीचे उतारा और स्थानीय अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवती के पिता रामस्वरूप मीणा गुजरात में किसी कंपनी में कॉन्ट्रैक्टर है। वे दो दिन पहले ही गुजरात गए थे। सुनीता तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। उससे बड़ा भाई और बहन है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page