Indian News : महारत्न कंपनी कोल इंडिया ने 1050 अफसरों (मैनेजमेंट ट्रेनी) की भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की है। गेट स्कोर -2022 के आधार पर अफसरों की भर्ती की जाएगी।

आयु सीमा ( age limit) 

आवेदन के लिए उम्र की अधिकतम सीमा 30 साल है। कट ऑफ डेट 31 मई 2022 है। आयु सीमा में ओबीसी के लिए लिए तीन साल,,एससी( sc) और एसटी ( st) लिए 5 साल की छूट है।




इन पदों पर होगी भर्ती ( post fulfill) 

माइनिंग : 699

सिविल : 160

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलिकम्यूनिकेशंस : 124

सिस्टम एवं ईडीपी : 67

आरक्षित पदों की संख्या

सामान्य : 295

ईडब्ल्यूएस : 70

एससी : 98

एसटी : 55

ओबीसी : 181 पद

योग्यता ( qualification)

माइनिंग, सिविल, इलेक्ट्रानिक्स( electronics) एवं टेलिकम्यूनिकेशंस : बीई, बी टेक,बीएससी इंजीनियरिंग या समकक्ष डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ।

सिस्टम और ईडीपी : बीई, बी टेक,बीएससी इंजीनियरिंग,कंप्यूटर ( computer)साइंस,आईटी या एमसीए की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ।

You cannot copy content of this page