Indian News
Sex karne hetu samparak kare: उत्तराखंड के उधमपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ प्यार में नाकाम मनचले ने उसी लड़की के नाम का अश्लील इश्तहार छपवा दिया जिससे वह कथित तौर पर प्यार करता था। बताया गया की मनचले युवक ने लड़की से अपने इश्क़ का इजहार किया लेकिन लड़की ने उसके इस प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया। प्रेम में चोट खाये मनचले युवक ने इसके बाद जो कदम उठाया उसने सबको हैरान कर दिया। बहरहाल मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक़ इस मामले में दो लड़कियों के नाम से आपत्तिजनक इश्तहार छपवाया था जबकि आरोपी भी दो लड़के हैं। अब उन्हें एक अन्य आरोपी की तलाश हैं।
मामला गदरपुर के निकटवर्ती गांव का है, जहां दो युवतियों के नाम पर बाजपुर क्षेत्र के तीन युवकों ने फोटो सहित मोबाइल नंबर पर्चे में छपवा कर गांव में लगा दिए। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी। इस पर पुलिस हरकत में आई और तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया।
Sex karne hetu samparak kare: अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने कहा कि गदरपुर क्षेत्र से दो लड़कियों के नाम पर अश्लील पर्चे छपवा कर गांव में बांट दिए थे। प्रिंटिंग प्रेस सहित सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और साथ ही महिला सब इंस्पेक्टर कुसुम रावत द्वारा मामले की जांच की जा रही है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और दो अन्य फरार हैं।